बदायूँ में कांग्रेस ने एसआईआर पर उठाए सवाल,कहा चुनाव आयोग का आचरण अत्यंत निराशाजनक

बदायूँ । कांग्रेस ने प्रांतीय अव्हान पर प्रदेश में चल रही एस आई आर प्रक्रिया को लेकर बीएलए 1, शहर कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की। बीएलए 1 ओमकार सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस वोटर लिस्ट से नाम नहीं हटाने देगी। ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास कम हो रहा है, चुनाव आयोग का आचरण अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने कहा चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि वह भाजपा की छत्रछाया में काम नहीं कर रहा है। भाजपा वोट चोरी के लिए SIR को हथियार बनाने की कोशिश कर रही है,अगर चुनाव आयोग ने नजरअंदाज कर दिया, तो यह चुप्पी साध लेने जैसा होगा। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सगर एवं एआईसीसी सदस्य निवर्तमान प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कांग्रेस असली मतदाताओं को हटाने या फर्जी मतदाताओं को शामिल करने की हर कोशिश का पर्दाफाश करेगी। इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष असरार अहमद, किसान कांग्रेस महासचिव गौरव सिंह राठौर एवं शहर उपाध्यक्ष रफत अली खान सूरी ने सयुक्त रूप से SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जहां मतदाता सूची में संशोधन का काम चल रहा है वहां पार्टी को राजनीतिक, संगठनात्मक और कानूनी रूप से SIR प्रक्रिया का मुकाबला करना चाहिए।

You may have missed