उझानी,(बदायूं)। उझानी- दिल्ली हाइवे के गांव हजरतगंज में हाइवे के फोरलेेन सड़क निर्माण के चलते पानी का निकास बंद होने से बरसात का गंदा पानी गांवों के घरों और स्कूल परिसर मंे भरने लगा है। जलभराव होने की समस्या से मुक्ति पाने के लिए ग्राम प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी समेत प्रशासन को पत्र लिखा है। ग्राम प्रधान वर्षा ने खण्ड विकास अधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा है कि इन दिनों उझानी दिल्ली मार्ग हाइवे की सड़क को फोरलेन बनाने का काम चल रहा है जिसके चलतेे गांव हजरतगंज में पानी का निकास पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्राम प्रधान ने पत्र में लिखा है कि पानी का निकास न होने के कारण बरसात और गांव का गंदा पानी हाइवे किनारे बने घरों और स्कूल परिसर में भरने लगा है जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि अगर जल भराव की यही स्थिति रही तो गंदेे पानी से संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बन जाती है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी और मुुख्य विकास अधिकारी को भेज कर जलभराव की समस्या का तत्काल निवारण कराने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को गंदेे पानी से निजात मिल सके।