श्री गुरु तेग बहादुर महाराज का 350 वां शहीदी गुरु पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया

बदायूं। आज गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा लोटनपुरा श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और लोटनपुरा की सभी संगत ने धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 350 वां शहीदी गुरु पर्व बड़े ही आदर सत्कार के साथ मिलजुल कर मनाया
प्रातः 9:00 बजे से 12:30 तक विशेष कीर्तन दरबार खजूरी रागी जथा गुरुद्वारा जोगीपुरा के ज्ञानी सरदार कुलदीप सिंह सागर गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला के ज्ञानी सरदार परमजीत सिंह श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के सभी सदस्यों ने और बेबी ननकी कीर्तनी जत्थे की सभी बच्चियों ने गुरबाणी कीर्तन से आई हुई संगत को निहाल किया।


आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे। गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला के प्रधान सरदार प्रतिपाल, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अशोक खुराना, गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला से सरदार मंजीत सिंह,सरदार गुरदीप सिंह, सरदार भजन सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार भगत सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार गुरबचन सिंह,गुरु कृपा स्त्री सेबा सोसायटी की सभी सदस्य बदायूं चैरिटेबल ब्लड बैंक से शांतनु यादव,सरदार राहुल सिंह, सरदार गुरु सेवक, मनोज मशीह, विजय वाल्मीकि, अरविंद एडवोकेट, आनंद सूर्यवंशी, त्रिलोकी नाथ,प्रभात, नवीन, गोविंद वाल्मीकि, शरद,नरेंद्र चौधरी,अंकुर, सोनू, योगेश, कलाकार ट्रस्ट के संस्थापक अमरीश कटारिया जी विजय आनंद बरेली से और गुरुद्वारा लोटनपुरा की कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य और श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
अंत में गुरुद्वारा लोटनपुरा के प्रबंधक चंद्रपाल जी सचिव रामू चौधरी जी ने नगर कीर्तन के सभी सेवादारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया आए हुए संगत का आभार व्यक्त किया।

You may have missed