अवैध अफीम तस्करी का भंडाफोड़, 387 ग्राम अफीम सहित दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 387 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर उनि शैलेन्द्र तोमर व उनि योगेश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम खेडा से रुद्रपुर जाने वाले रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिया के पास दो व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ में उनके पास से भारी मात्रा में अवैध अफीम मिली, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अवनीश पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम बुद्धपुरा, थाना बिनावर और ओमेन्द्र शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम रमनगला बाजार, थाना आंवला के रूप में हुई है। दोनों तस्कर मोटरसाइकिल से अफीम बेचने जा रहे थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि अफीम अवनीश के पिता दान सिंह ने दी थी, जो अपने दादा कन्धई के अफीम खेती लाइसेंस के आधार पर खेती करते हैं। सरकारी मानक पूरा करने के बाद बची अफीम को बेचने की योजना वे लंबे समय से बनाते थे। पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण में दान सिंह को भी वांछित अभियुक्त के रूप में नामजद किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, उनि शैलेन्द्र कुमार, उनि योगेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल उन्नत पंवार एवं कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।

You may have missed