तौकीर रजा के करीबी आरिफ का तीन मंजिला शोरूम ढहा

बरेली। बरेली में हाल ही के बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी मोहम्मद आरिफ का अवैध तीन मंजिला शोरूम आखिरकार जमींदोज कर दिया गया। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन इमारत की अत्यधिक मजबूत संरचना के चलते बुलडोजर उसे गिराने में नाकाम रहे थे। रविवार को एक बार फिर तेजी से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया और करीब छह घंटे की मेहनत के बाद पूरी इमारत धराशायी हो गई।
रविवार सुबह 11 बजे बीडीए की टीम पोकलेन मशीन और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची। मशीनों के लगातार प्रहार के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन मंजिला इमारत भराभराकर गिर पड़ी। इमारत गिरते ही धूल का घना गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे पीलीभीत बाइपास रोड पर कुछ देर के लिए यातायात लगभग ठप हो गया।

पीलीभीत बाइपास किनारे स्थित इस भवन को मोहम्मद आरिफ ने बिना नक्शा पास कराए खड़ा किया था। बीडीए ने 2024 में अवैध निर्माण का नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर दिया था, लेकिन अपने प्रभाव के दम पर आरिफ ने प्राधिकरण की नोटिसों को नजरअंदाज किया। इसके बाद बीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तय की।

शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक तीन बुलडोजर लगाए गए थे, लेकिन इमारत की मजबूती के कारण मशीनें उसे गिरा नहीं सकीं। पोकलेन मशीन को एक ही स्थान पर कई-कई बार चोट करनी पड़ी, तब भी भवन खड़ा रहा। रविवार को दूसरी चरण की कार्रवाई में भारी उपकरणों और अतिरिक्त बल का इस्तेमाल किया गया। आखिरकार छह घंटे की कार्रवाई में पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया गया।
इमारत गिरने के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र में आवागमन नियंत्रित रखा। अभियान के बाद बीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बख्शा नहीं जाएगा।