राजभाषा समिति की तृतीय तिमाही बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

बरेली। मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर के बरेली सिटी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में राजभाषा स्टेशन कार्यान्वयन समिति, बरेली सिटी की तृतीय तिमाही बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.एस. चौहान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में राजभाषा की प्रगति एवं संबंधित गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 21 लाभार्थियों (11 कर्मचारी व 10 आश्रित) का सामान्य परीक्षण, रक्तचाप तथा रक्त शर्करा की जांच की गई। जांच में 3 उच्च रक्तचाप, 2 मधुमेह, 1 त्वचा फंगल संक्रमण, साथ ही गला संक्रमण व बुखार से पीड़ित मरीज पाए गए। सभी मरीजों को आवश्यक उपचार, दवाएं व चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। बैठक के दौरान ‘शराब के दुष्प्रभाव’ विषय पर पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से एक हिंदी कार्यशाला भी आयोजित हुई। जिसमें डॉ. चौहान ने शराब के शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति को परिवार, मित्र, काउंसिलिंग और सहयोग के माध्यम से किस प्रकार नशे की लत से बाहर निकाला जा सकता है।

You may have missed