झांसी न्यूज़: 17 साल बाद लौटा लापता बेटा, साथ आई पत्नी और बच्चा;

झांसी ।गरौठा, 17 साल बाद लौटा लापता बेटा, साथ आई पत्नी और बच्चा; गरौठा। सत्रह साल पहले लापता हुए इकलौते पुत्र विनीत के वापस लौट आने से परिवार के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। जिस बेटे को परिवार ने मृत मान लिया था, उसी के सकुशल लौट आने की खबर से माता-पिता की आंखें भर आईं। पुलिस की मदद से विनीत को लुधियाना से ढूंढकर गांव लाया गया, जहां उसका बैंड-बाजे और हार-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

ग्राम इमलौटा निवासी रामकुमार तिवारी का इकलौता बेटा विनीत 2008 में अपनी मौसी के घर हरपालपुर गया था, जहां से वह 4 सितंबर 2008 को अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की, पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन वर्षों बीत जाने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था। माता-पिता ने बेटे की वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी।

कुछ दिन पहले विनीत का फेसबुक के माध्यम से अपने चचेरे भाई से संपर्क हो गया। परिवार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस विनीत तक लुधियाना पहुंची और उसे सुरक्षित वापस लेकर आई। परिजन उसे गांव लाए तो डीजे और बैंड-बाजों के साथ लोग स्वागत करने उमड़ पड़े। माता-पिता और ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा।

विनीत जब गायब हुआ था तब उसकी उम्र करीब 13 से 14 वर्ष थी। गुम होने के बाद वह पहले बांदा पहुंचा और लगभग एक वर्ष जीआरपी थाने के आसपास रहा। घर लौटने के विचार के बावजूद वह हिम्मत नहीं जुटा पाया, क्योंकि उसे डर था कि उसके साथ सख्ती हो सकती है। इसके बाद वह अमृतसर गया, जहां गुरुद्वारे में रहा। यहीं से एक परिवार उसे जालंधर ले गया। परिवार ने उसे अपने पास रखकर उसकी शादी करा दी और उसका एक बच्चा भी है। वह एक कंपनी में नौकरी कर रहा था।

फेसबुक पर मिले संपर्क ने वर्षों से बिछड़े विनीत को फिर से अपने परिवार से मिला दिया, और 17 साल बाद उसका घर लौटना गांव के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गया।

You may have missed