सहारनपुर: एक ही दुकान से खरीदे गए सैकड़ों मोबाइल अचानक बंद, नाराज़ ग्राहकों ने किया हंगामा
सहारनपुर। श्रीराम चौक स्थित एक मोबाइल दुकान से खरीदे गए सैकड़ों मोबाइल अचानक खराब हो जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह बड़ी संख्या में ग्राहकों के फोन एक साथ बंद हो गए। सभी मोबाइल ऑन करने पर केवल ‘हेलो’ लिखा दिखा रहे हैं, इसके बाद न फोन चलता है और न ही अनलॉक होता है। इससे नाराज़ दर्जनों ग्राहक दुकान पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
ग्राहकों नितिन, सचिन और शोएब ने आरोप लगाया कि यह सीधा धोखाधड़ी का मामला है। उनके अनुसार, फोन कुछ समय तक ठीक चले, लेकिन अचानक रात में सभी बंद हो गए। उन्होंने पहले इसे तकनीकी समस्या समझा और फोन री-स्टार्ट भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्क्रीन पर केवल ‘हेलो’ दिखाई देता है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, दुकान पर ताला बंद पाया गया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि दुकान मालिक के परिवार में कोई बीमार है, जिसके चलते वह गाजियाबाद गया है। कहा जा रहा है कि दुकानदार के लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर मोबाइल का एक साथ खराब हो जाना गंभीर मामला है। अब पुलिस जांच के बाद ही यह साफ होगा कि यह तकनीकी खामी है या फिर धोखाधड़ी का कोई बड़ा खेल।
