एसआईआर अभियान में सहयोग करेगा सहकारिता परिवार जुटेगा – भूपेन्द्र सिंह
बदायूं। भाजपा कार्यालय पर जनपद बदायूं के पैक्स समिति के सभापति एवं उप सभापति को मतदाता सूची विशेष गहन (एसआईआर) प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जनपद की सभी पैक्स समिति के सभापति, उपसभापति, सचिव, संघ और क्रय विक्रय समिति के सभापति उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि संचालक उ०प्र० कॉपरेटिव बैंक लखनऊ एवं जिला प्रवासी भूपेंद्र सिंह ने पैक्स समिति के सभापति व सहकारिता परिवार के अन्य सदस्यों से घर-घर जाकर आम जनता को बीएलओ से प्राप्त फॉर्म भरकर समय सीमा में जमा कराने को कहा, जिससे मतदाता सूची 2003 से 2025 तक की सूची का सही सत्यापन हो सके। यह कार्य सबसे महत्वपूर्ण है इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। इस कार्य में सभी लोग पूर्ण मनोयोग से जुट जाएं।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ने कहा सभी लोग बूथों पर एसआईआर के कार्य में अधिक सक्रिय रहे। इस अभियान के दौरान पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं। नागरिकों से परिवार के सभी योग्य सदस्यों का विवरण सत्यापित कर सहयोग करने की अपील की गई है। एसआईआर के मुताबिक मतदाता को 2003 की मतदाता सूची से अपने माता-पिता या दादा-दादी के नाम से सत्यापन करना होगा।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा कि कार्यकर्ता एसआईआर अभियान में तेजी लाएं। मतदाता सूची की जांच और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर बूथों पर कार्यकर्ता बीएलओ से संपर्क कर सुनिश्चित करें कि वैध और युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं या नहीं।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया जिले में पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ की जा रही है, ताकि समय रहते सभी वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें।
चेयरमैन डीसीबी जेके सक्सेना ने कहा सहकारिता पैक्स समिति के सभी सभापति, सचिव, उप सभापति, संघ और क्रय विक्रय के सभापति से अपील है कि वे सभी इस राष्ट्रव्यापी लोकतांत्रिक कार्य में पूरे मनोयोग से जुट जाएं। यह कार्य किसी का व्यक्तिगत नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का है। एसआईआर अभियान भारत के नव निर्माण का अभिन्न अंग है। इसलिए सभी लोग अपना सम्पूर्ण सहयोग दें।
इस मौके पर चेयरमैन डीसीडीएफ रविन्द्र पाल सिंह, रानी सिंह पुंडीर, हितेंद्र शंखधार, डॉ. डीएस चौधरी, राकेश शाक्य, अनुज शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, अनुज सक्सेना, महेश शर्मा, महावीर राठौर, तेजेश्वर दयाल सक्सेना, देवेंद्र सिंह, शैलेश शर्मा, प्रदीप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
