नाले में मिला नेपाली नागरिक का शव, बेटी ने जताई हत्या की आशंका

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के खोया मंडी के पास स्थित नाले में रविवार सुबह एक नेपाली नागरिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंची मृतक की बेटी आशा ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है।

बेटी आशा ने बताया कि उनका परिवार नेपाल के सुरखेत का रहने वाला है। वह इस समय दिल्ली में रहती है, जबकि उसके पिता चंदन 50 वर्षीय नेपाल में रहते थे। आशा ने बताया कि उसे दिल्ली से नेपाल जाना था, जिसके लिए उसके पिता शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बताया कि वे बरेली आ रहे हैं और यहीं से दोनों नेपाल के लिए साथ निकलेंगे। आशा भी बरेली पहुंच गई और फोन पर पिता चंदन से बात की। उन्होंने कहा कि वे रास्ते में हैं, लेकिन इसके बाद उनका संपर्क टूट गया। पूरी रात तलाश के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह पुलिस की ओर से सूचना मिली कि कुतुबखाना क्षेत्र में खोया मंडी के पास नाले में एक शव मिला है, जो चंदन का है। जिला अस्पताल पहुंचकर आशा ने शव की पहचान की और हत्या की आशंका जताई। आशा ने कहा कि पिता की जेब में रुपये थे, जो सभी गायब हैं। इससे प्रतीत होता है कि किसी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है। परिजनों को नेपाल में भी सूचना दे दी गई है। मृतक चंदन अपने पीछे पत्नी रामकुमारी, दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं।

You may have missed