सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, साथी घायल
बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र में शनिवार /रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक मुकेश की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी करन गंभीर रूप से घायल है। दोनों को निजी एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मुकेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। करन का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

परिजनों के अनुसार मुकेश पुत्र प्रेमराज और करन पुत्र डालचंद, थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्र के गांव रामचंदपुर के रहने वाले हैं और शादियों में वेटर का काम करते हैं। शनिवार को दोनों बदायूं के एक बारात घर में काम करने के बाद देर रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब वे भमोरा क्षेत्र के गांव रमपुरा के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में तेज़ टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी ने दोनों को निजी अस्पताल पहुँचाया। मुकेश की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मुकेश तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। मां देवकी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच शुरू कर दी है।
