विद्युत पेन्शनर्स बैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,जिला इकाई का गठन

बदायूं। विद्युत पेन्शनर्स बैलफेयर एसोसिएशन की बैठक कार्यालय पर आयोजित हुई ।जिसमें बड़ी संख्या में पेन्शनर्स एकत्रित हुए। उक्त्त बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर गहनतापूर्वक विचार किया गया। बैठक में आठवे वेतन आयोग को सरकार द्वारा प्रेषित संदर्भित शर्तों के अनुसार पेन्शनर्स को दिये जाने वाले लाभों से वंचित करने, पेंशनर्स के परिसर पर विद्युत मीटर स्थापित करने, पेंशन सारंशीकरण की राशि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 माह करने एवं अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से एसोसिएशन की जनपद इकाई का गठन किया गया। जिसमें महेन्द्र सिंह राठौर, आर० आर० सिंह को संरक्षक, अशोक सक्सेना, अध्यक्ष, डी० के० अग्र‌वाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मबीर सिंह, उपाध्यक्ष, शमशाद हुसैन सचिव, सुखपाल शर्मा संगठन मंत्री राम किशोर सक्सेना कोषाध्यक्ष, महेश मित्र एवं सुभाष राठौर को प्रचार मंत्री चुना गया।
उक्त बैठक में प्रेम पाल सिंह, अयोध्या प्रसाद, जीवनराम, तोताराम, सुखपाल, अली मोहम्मद निरंकार सहाय, श्याम मोहन सक्सेना, प्रेमवती इत्यादि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी० के० अग्रवाल द्वारा किया गया।

You may have missed