आयुक्त ने बीडीए के सिग्नेचर प्रोजेक्ट्स का किया व्यापक स्थलीय निरीक्षण, गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिए सख्त निर्देश

बरेली। मण्डल आयुक्त बरेली ने बुधवार को उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण, सचिव एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अभियंताओं और अधिकारियों के साथ बीडीए के कई महत्त्वपूर्ण सिग्नेचर प्रोजेक्ट्स का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजनाओं की प्रगति, निर्माण गुणवत्ता और सौंदर्यीकरण कार्यों को परखते हुए आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरे किए जाएं। आयुक्त ने सेक्टर-2 में विकसित भव्य रामायण वाटिका का गहन निरीक्षण किया। भगवान श्रीराम की 51 फुट ऊँची प्रतिमा, कलात्मक म्यूरल्स, मियावाकी वन क्षेत्र, पाथवे, लैंडस्केपिंग और प्रकाश व्यवस्था की गुणवत्ता से आयुक्त संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि यह स्थल बरेली की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान को एक नया आयाम देगा। सेक्टर-7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं कन्वेंशन सेंटर की समीक्षा
सेक्टर-7 में विकसित हो रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने मल्टी-स्पोर्ट्स एरीना, सभागार, दर्शक दीर्घाओं और संरचनात्मक कार्यों की गति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्यों में तेजी लाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। लगभग 1 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित किए जा रहे रूद्रावनम् पार्क की प्रगति पर भी आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पार्क भविष्य में बरेली की नई पहचान बन सकता है। साथ ही कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए। आयुक्त ने बरेली बाईपास और पीलीभीत रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप के निरीक्षण में सड़क नेटवर्क, वाणिज्यिक क्षेत्र, हरित पट्टियाँ और सामुदायिक सुविधाओं के प्रस्तावित खाके की समीक्षा की। उन्होंने उच्च-स्तरीय शहरी डिजाइन तैयार करने और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने के निर्देश दिए। निर्देश – गुणवत्ता और समयबद्धता से न हो समझौता निरीक्षण के अंत में आयुक्त ने साफ कहा कि किसी भी परियोजना की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और सौंदर्यीकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य आधुनिक तकनीक, हरित मॉडल और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय में पूरे किए जाएं।

You may have missed