श्री गुरु तेग बहादुर महाराज का 350 वा शहीदी शताब्दी पर नगर कीर्तन निकला
बदायूं। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा लोटनपुरा में मनाया गया सिखों के नवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 350 वा शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष में नगर कीर्तन निकला गया जो लोटनपुरा गुरुद्वारा से निसान साहिब का चोला पहनकर पांच प्यारों की उपस्थिति में अरदास के बाद नगर कीर्तन प्रारंभ किया गया जो गुरुद्वारा गोपी चौक, गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला, पनवाड़ी वाल्मीकि मंदिर, जोगीपुरा से होते हुए गुरुद्वारा लोटनपुरा में समाप्त हुआ
आज के नगर कीर्तन में सिख धर्म की ऐतिहासिक झांकियो का उल्लेख पोस्टर द्वारा किया गया बाबा दीप सिंह गतका ग्रुप बदायूं गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा डांडिया की प्रस्तुति बदायूं का मशहूर मोहम्मद हुसैन बैंड गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला सुखमनी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने कीर्तन की सेवा की नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण मुरादाबाद से चलकर आई पालकी साहिब रही
आज के नगर कीर्तन में गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला के प्रधान सरदार मंजीत सिंह, सरदार रंजीत, संजय अरोड़ा सिंह, पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष बिन्नी नारंग सरदार गुरदीप सिंह गुरुद्वारा जोगीपुरा के प्रधान सरदार प्रतिपल ,जगजीत सिंह,सरदार मनप्रीत सिंह गुरु कृपा स्त्री सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे
गुरुद्वारा लोटनपुरा के प्रधान चंद्रपाल, सचिव रामू चौधरी, त्रिलोकी नात सुनील रॉबिंसन जॉन,सरवन, आनंद सूर्यवंशी मनोहर, योगेश खन्ना, विनोद सूर्यवंशी, रमेश जी लाल, संदीप रत्नाकर, रवि झा, सुखमनी सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत खन्ना, मंत्री अमित राय,उपाध्यक्ष अमित कैलाश,राकेश संतोषी,धर्मेंद्र चौधरी, अमरदीप,राजेंद्र, सरदार सतेंद्र सिंह अंकित रॉय शलभ संतोषी,दिशांत रॉय संजय कटारिया अतुल कटारिया और लोतानपुरा की सभी सतसंगत ने बड़े ही आदत सत्कार के साथ नगर कीर्तन को संपन्न किया
