बवाल के मुख्य आरोपी तौकीर रजा के करीबी पर फिर कार्रवाई, बीडीए ने 15 दुकानें ढहाईं, तीन दुकानों पर कार्रवाई जारी

बरेली । बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी कारोबारियों पर कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है। बवाल के बाद कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ की दुकानों और शोरूमों को पहले सील किया गया था, जबकि आज बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने इन संपत्तियों पर ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की। प्रशासनिक अमले ने जगतपुर पानी की टंकी के पास बनी 15 दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। और पीलीभीत बायपास पर फ़हम लॉन के सामने स्थित बड़े शोरूम में बनी तीन को बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। इन दुकानों में जिम, होम डेकोर सेंटर, कपड़ों की दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठान संचालित हो रहे थे। कार्रवाई शुरू होने से पहले इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी समेत विभिन्न थानों की भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई थी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखते हुए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र घेर लिया, वहीं किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। गौरतलब है कि बरेली बवाल के साजिशकर्ता के रूप में नामजद मौलाना तौकीर रजा इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद हैं। उनके करीबी माने जाने वाले कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। बीडीए द्वारा सील की गई उनकी संपत्तियों को अब ध्वस्त किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इन दुकानों और शोरूमों का निर्माण बिना मानचित्र अनुमोदन के किया गया था।
बरेली विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि संबंधित भवनों को पहले नोटिस जारी किया गया था, जिसके जवाब में मालिकों की तरफ से ऐसा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे साबित होता कि निर्माण का मानचित्र पास था। निर्धारित प्रक्रिया के तहत सुनवाई के बाद बीडीए ने ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया था। उसी क्रम में आज कार्रवाई की गई। प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माणों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

You may have missed