जीआरएम स्कूल जूनियर विंग में वार्षिक एथलेटिक मीट और सीनियर विंग में अंतर सदनीय खेलों का हुआ हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन
बरेली। जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच के जूनियर विंग में आज वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। वहीं सीनियर विंग में अंतर सदनीय फुटबॉल व बास्केटबॉल के फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें ग्रुप बी एवं ग्रुप सी में एमरल्ड सदन ने दोनों खेलों में अपनी बादशाहत कायम की। इन दोनों ही आयोजनों में स्कूल के प्रिंसिपल रणबीर सिंह रावत एवं समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने मुख्य अतिथि निदेशक त्रिजित अग्रवाल ,विशेष अतिथि राजेश अग्रवाल’जौली’ ,प्रबंधक , जीआर एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने ‘एथलेटिक मीट’ का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके और खेलों का प्रारंभ रिबन काटकर किया। तत्पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।’स्पिरिट ऑफ विक्टरी’में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कक्षा एक से तीन के छात्रों ने अपनी उभरती प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा एक से तीन तक के छात्रों ने विभिन्न संगीत वाद्ययंत्रों का संचालन करते हुए सम्यक एवं व्यवस्थित मार्च पास्ट किया। छात्रों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं “ग्रुप रोलर कोस्टर’ ‘टायर ट्विस्ट एवं ‘, ‘पासिंग द बॉल विथ चेयर ‘ ‘’ स्टिक द बॉल रेस’में ‘पासिंग द ग्लास’ वाक रेस आदि विभिन्न खेलों में अपने उत्साह, जोश और टीम भावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया। छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं ‘ग्रुप रिंग ओ बॉल , ‘वन लेग कोन रेस ’ शिफ्ट द हूप रेस , वॉकिंग चेयर ‘बॉयज़ हर्डल रेस,अम्ब्रेला ड्रिल ’रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं एवं ड्रिलों में हिस्सा लिया ।छात्रों का उत्साह अपने चरमोत्कर्ष पर था । कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न रेसों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने विजेताओं और प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा और कहा कि खेल ना केवल आपको स्वस्थ और तंदरूस्त बनाता है अपितु एकाग्रता अनुशासन , टीम्स्पर्धा और स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना भी विकसित करता है । प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ एवं प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने उत्साह, अनुशासन और टीम भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संदेश दिया कि अब न केवल शिक्षा अपितु खेल-कूद में भी उन्नति के अवसर हैं। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया और खेलकूद शिक्षिकाओं पूजा शर्मा ,यशस्वी कुमार, प्रगति पांडेय एवं प्रतिभागियों के कठिन परिश्रम और लगन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति सचदेवा एवं शीज़ान खान ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
