सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय पदयात्रा ‘यूनिटी मार्च’ में बरेली से चार युवाओं का चयन
बरेली। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च का आयोजन करमसाद (गुजरात) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया (गुजरात) तक किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण पदयात्रा में देशभर से युवाओं के चयन की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र सरकार द्वारा सहभागियों के लिए चार मुख्य प्रवाह निर्धारित किए गए हैं। दिल्ली (गंगा प्रवाह), जयपुर (यमुना प्रवाह), नागपुर (नर्मदा प्रवाह) और मुंबई (गोदावरी प्रवाह)। इसी क्रम में बरेली से चार युवाओं का चयन हुआ है। इनमें युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी, जो कि ‘ब्रिज क्षेत्र’ के संयोजक भी हैं, शामिल हैं। उनके साथ युवा मोर्चा के जिला मंत्री यशवंत चौधरी, अमित उपाध्याय तथा जिला कोषाध्यक्ष अंकुश राज गुप्ता इस राष्ट्रीय पदयात्रा में प्रतिभाग करेंगे। रुद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी ने बताया कि सभी जिलों से चयनित युवा 25 नवम्बर की शाम तक जयपुर में एकत्रित होंगे। इसके बाद 26 नवम्बर की प्रातः युवा मंत्रालय द्वारा निर्धारित संस्थानों से गुजरात के लिए प्रस्थान किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान यूथ डेलीगेट्स अलवर और माउंट आबू में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए 29 नवम्बर 2025 की शाम तक गुजरात पहुँचेंगे।
गुजरात पहुंचने के बाद चयनित युवा दो दिन तक जारी पदयात्रा में भाग लेंगे और अंत में यात्रा के समापन पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन करेंगे। यह पदयात्रा देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के योगदान को समर्पित है तथा युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करने का संदेश देगी।
