प्रोपर्टी डीलर के आफिस से नकदी सहित जरूरी कागजात चोरी।

उझानी। नगर के संजरपुर रोड़ स्थित एक प्रोपर्टी डीलर के आफिस का ताला तोडकर उसमें रखी लाखों की नकदी सहित कई बैनामा व जरुरी कागज़ात पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी जुटाई है।
जानकारी के अनुसार नगर के संजरपुर रोड पर भाजपा नेता व प्रोपर्टी डीलर राकेश राठौर का आफिस है, बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर सभी अलमारी,सेफ,व कांउटर के ताले तोड दिए व उसमें रखे लगभग दो से ढाई लाख रुपए,कई जमीनों के बैनामा व अन्य ज़रुरी कागज़ात चोरी कर लिए। पीड़ित भाजपा नेता राकेश राठौर ने बताया कि कई दिनों से लग रहा था कि कुछ लोग मेरा पीछा कर रहे थे। वहीं अपरिचित लोगों को आफिस के आस-पास भी देखा गया। लगता है पहले अज्ञात चोरों ने रेकी की व बीती रात वारदात को अंजाम दिया। राठौर ने बताया कि लगभग दो से ढाई लाख रुपए की नकदी सहित कई बैनामा व जरुरी कागज़ चोरी हो गये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया है!

You may have missed