6 दिन पहले गायब बालक का शव मिला, सनसनी।

उझानी। नगर के मौहल्ला नझियाई (चटइया) में 6 दिन से गायब बालक का शल मिलने पर सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। मोहल्ला चटईया निवासी सुभान (8) पुत्र अंबर 16 नवंम्बर से लापता था।


पिता अंबर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा कि सुबह घर के बाहर बच्चो में खेल रहा था। जो रहस्यमय ढग से लापता हो गया। पिता ने आरोप लगाया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसको बहला फुसलाकर अपने साथ कही ले गया है। जो सूर्य अस्त होने के बाद जब सुभान लौटकर घर वापस नही आया तो स्वजनो को चिंता हुई उन्होने अपने सगे सम्वंधियो ईष्ठ मित्रो में काफी तलाश किया परंतु उसका कही पता नही लग सका है। लापता बालक का आज सुबह घर के पीछे प्लाट में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है!

You may have missed