027 घंटे से आधे शहर की बिजली गुल, इनवेंटर वीक दुकानों पर लगे जनरेटर।
उझानी। बीते दिवस से नगर की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है, विभाग के जिम्मेदारों ने अपने मोबाइल सिब्च आफ कर लिए हैं ,कल 12 बजे से आधे शहर में ब्लेक आउट हे हालात यह है कि दुकानदारों के इनवेंटर वीक होने से दुकान के बाहर जनरेटर लगाने पड़े हैं। बिजली विभाग के सूत्र बताते हैं कि कल 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर की तकनीक कमी के चलते उसे सही करने में वक्त लगा, इससे स्टेशन रोड, साहूकारा का आधा भाग, बिल्सी रोड का आधा हिस्सा, हलवाई चौक, सहित पुरानी अनाज मंडी की बिजली दोपहर 12 बजे से गुल हो गई। हालात यह है कि बिजली विभाग को फीडर 2 की बंद सप्लाई शुरू करने को आज शाम 4 बजे तक सफलता नहीं मिल सकी। बताते हैं कि दो नंबर फीडर की लाइन में कोई फाल्ट आने से बिजली सप्लाई बाधित हे, लाइनमैन सुबह से फाल्ट ढूंढने में सर्दी के मौसम में भी पसीना बहा रहे हैं मगर लाइन का फाल्ट नहीं ढूंढ पाऐ।
उपभोक्ताओं में भाजपा नेता कमलेश वार्ष्णेय, दीपू सक्सेना, अभिषेक वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता आदि का कहना है बिजली सप्लाई की जानकारी को मोबाइल पर अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल सिव्च आफ बता रहा है, कुछ के मोबाइल रिसीव नहीं हो रहे !
