कुमारतनय वैश्य महासभा की बैठक में छाया SIR अभियान,हर जिले में बनेगी सहायता समिति
बरेली। कुमारतनय वैश्य महासभा की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक कुमारतनय सभा भवन में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न नगरों से पहुँचे पदाधिकारियों, युवा एवं महिला इकाइयों के अध्यक्षों और महामंत्रियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, भगवान कुमार कार्तिकेय जी के माल्यार्पण एवं आरती के साथ किया गया। बैठक का मुख्य आकर्षण SIR (Special Initiative for Revision/वोटर लिस्ट सत्यापन अभियान) रहा। महासभा संरक्षक श्रीश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि संगठन के सामाजिक-राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए SIR अभियान अत्यंत आवश्यक है। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले में एक विशेष SIR सहायता समिति बनाई जाएगी, जो समाज के सदस्यों को वोटर लिस्ट सत्यापन में मदद करेगी। यह समिति घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने, विवरण सुधारने और नए नाम जोड़ने में सहयोग करेगी, ताकि स्वजातीय समाज का प्रतिनिधित्व और अधिक मजबूत हो सके। सभागार में सभी पदाधिकारियों को इस अभियान को प्राथमिकता के साथ अपने क्षेत्रों में लागू करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में नवघोषित पदाधिकारियों का परिचय और स्वागत किया गया। महासभा महामंत्री द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की गई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके बाद महासभा और युवा महासभा के नवीन पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। युवा इकाई की ओर से आगामी नगर एवं उपनगर शपथ कार्यक्रमों की योजना का भी विवरण साझा किया गया। इस अवसर पर महासभा को लंबे समय तक महामंत्री के रूप में सेवाएँ देने वाले जीवेन्द्र प्रकाश गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिला महासभा की अध्यक्षा आशिमा वैश्य ने मेट्रोमोनियल ग्रुप को और अधिक पारदर्शी व सुव्यवस्थित बनाने के सुझाव रखे। वहीं बदायूँ सभा अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रकाश ने आगामी परिवार मिलन एवं परिचय सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर सर्वसम्मति बनी। बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों का बरेली सभा के महामंत्री एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष गुप्ता ने आभार व्यक्त किया तथा बरेली सभा की ओर से स्मृति-चिन्ह भेंट किए। अंत में अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन किया गया। एकता, विस्तार और SIR अभियान के मजबूत संकल्प के कारण बैठक को ऐतिहासिक बताया गया। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महामंत्री अमर वैश्य, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, महिला सभा की अध्यक्षा आशिमा गुप्ता, सचिव चंद्रप्रभा, संरक्षक श्रीश गुप्ता, राजेश गुप्ता, जीवेन्द्र प्रकाश गुप्ता सहित स्थानीय सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
