इग्नू के ई-ज्ञान संगम को मिला”बेस्ट इनोवेटिव प्रैक्टिसेज़ अवॉर्ड -2025”

बदायूं। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने नवाचार एवं विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए क्षेत्रीय केंद्र नोएडा की पहल ई-ज्ञानसंगम : ज्ञान संसाधनों का एक डिजिटल संगम को “बेस्ट इनोवेटिव प्रैक्टिसेज़ अवॉर्ड -2025” से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार कुलपति द्वारा अनुमोदित मूल्यांकन समिति की अनुशंसाओं के आधार पर प्रदान किया गया। इस नवाचार का उद्देश्य शिक्षार्थियों, शिक्षकों तथा शोधार्थियों के लिए विविध डिजिटल ज्ञान संसाधनों को एक ही मंच पर सहज और प्रभावी रूप से उपलब्ध कराना है। यह सम्मान विश्वविद्यालय के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 19 नवम्बर 2025 को इग्नू मुख्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया गया जिसकी अध्यक्षता इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने किया तथा मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, वैंकुअर, कनाडा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. पीटर स्कॉट रहे। इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र में संबंध डॉक्टर संजीव राठौर सहित सभी काउंसलर्स और लर्नर्स ने हर्ष करते हुए क्षेत्रीय निदेशक को बधाई प्रेषित किया। डॉ संजीव राठौर ने बताया कि इस नवाचारी पहल को विकसित करने वाली टीम में डॉ. सिरान मुखर्जी, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. अंजना, उप निदेशक एवं श्री सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा, सहायक कार्यकारी शामिल हैं। टीम को प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने कहा कि ई-ज्ञानसंगम जैसे नवाचार डिजिटल शिक्षा के विस्तार, सुलभता और गुणवत्ता को नए आयाम प्रदान करते हैं तथा विश्वविद्यालय के ‘शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षण’ के विज़न को और सुदृढ़ करते हैं। डॉ संजीव राठौर ने कहा कि यह उपलब्धि इग्नू के नवाचार और डिजिटल प्रगति की दिशा में एक और उल्लेखनीय कदम है।

You may have missed