जीआरपी पुलिस ने चोरी के मोबाइल , 10,130 रूपये और अवैध हथियार के साथ शातिर अभियुक्त को दबोचा

बरेली। जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के मोबाइल व नकदी के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर मुकदमे का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने आरोपी से नाजायज चाकू भी बरामद किया है। जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी टीम प्लेटफार्म संख्या 1 पर संदिग्धों की तलाश में लगी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे कर्मचारी द्वारा सीज वाहनों के पास से दिलशाद पुत्र जमील, निवासी ग्राम हमीदाबाद, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर को रात में दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 10,130 रुपये नकद, तीन गुमशुदा मोबाइल फोन (सैमसंग, टेक्नो और पोको कंपनी, कीमत लगभग 30,000 रुपये) तथा एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी दिलशाद का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले बरेली, बदायूं और रामपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ,उपनिरीक्षक परवीन कुमार , हेड कांस्टेबल मुख्तार आलम , कांस्टेबल मोहम्मद आलम, संदीप कुमार मौजूद थे।

You may have missed