जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में यूके वैश्य ने अध्यक्ष पद को नामांकन कराया

db79a918-f684-4ef2-ab9a-e01f4c6ddb93

बदायूं। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता यू. के. वैश्य ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। उन्होंने कहा कि यदि वह चुनाव जीत जाते हैं तो अधिवक्ता हित में कार्य करेंगे। बार और बैंच में मधुर संबंध स्थापित कराऊंगा, अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने हेतु प्रथम वरीयता दूंगा। साथ ही अधिवक्ता के हक़ की बात के लिए हर जगह स्वंय दलबल के साथ खड़ा रहूँगा। अधिवक्ताआंे का सम्मान मेरी प्रथम वरियता होंगी, अधिवक्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। यू.के वैश्य बहुत सरल सज्जन व्यक्तिव के वरिष्ठ अधिवक्ता है। पूर्व मे जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।