बदायूँ । कबुलपुरा स्थित केम्प कार्यालय पर बीएलए 1 ओमकार सिंह द्वारा पूर्व में चल रही एस आई आर प्रक्रिया में हो रही समस्याओ को लेकर बीएलए 2 की बैठक कर दिशानिर्देश दिए एवं उपस्थित आमजनों के एस आई आर फॉर्म भरें एवं समझाया इस अवसर पर बीएलए 1 ओमकार सिंह ने आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी और पीएम मोदी के लिए काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की नियत लोकतंत्र और विपक्षी दलों को खत्म करने की है. वहीं ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस वास्तविक मतदाताओं को हटाने या फर्जी मतदाताओं को शामिल करने के हर प्रयास का पर्दाफाश करेगी. वह लोकतांत्रिक सुरक्षा उपायों का क्षरण नहीं होने देगी. इस अवसर पर संचालन फरहत खान सूरी ने संचालन किया इस अवसर पर मुव्वासिर अली, श्याम सिंह, राजेन्द्र, रफत अली खान, चमन उर्फ फरजान बक्श, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे