मुजरिया। थाना क्षेत्र के गांव अलीगंज में हिंसक सांड ने अब तक आधा दर्जन किसानो को घायल किया है। ग्रामीणों ने उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कर्मवीरराज सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेन्द्रकुमारसिंह पैरावेट एन पी एस सैलानी व राष्ट्रीय बजरंगदल गौ रक्षा प्रकोष्ठ के गौरव चौधरी,गौरव माहेश्वरी ने मिलकर ग्राम प्रधान पति ओमकार यादव के साथ मे ग्रामीणों के साथ खेतो मे दौड़ा कर उक्त सांड को पकड़ने का प्रयास किया रास्ते मे लल्ला बाबू को घायल कर दिया लेकिन पकड़ मे नहीं आया। इस मोके पर राजू चौहान,नरेंद्र तोमर,नरेंद्र सोलंकी,ऋषभ सोलंकी विशाल शर्मा,गोलू,ओमप्रकाश पाल आदि सहित तमाम लोगौ की मौजूदगी मे सांड पकड़ मे नहीं आया। कुछ ग्रामीण तमास्वीन बनकर हँसते नजर आ रहे थे। यदि पुरा गांव के लोग एकजुट नहीं होंगे तो उक्त साड़ का पकड़ना मुश्किल होगा। अब ग्रामीणों की मांग को लेकर पुरी टीम सांड को रेशक्यू करने मे ग्रामीणों की शिथलता के कारण असफल रहा ग्राम प्रधान पति ओमकार यादव का रेशक्यू टीम के साथ चार घंटे तक देते रहे धीरे धीरे ग्रामीण आपने घर को लौटते रहे अंततः रेशक्यू टीम पशुपालन बिभाग के साथ वापस तहसील मुख्यालय वापस हो गई।