शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का दूसरा मैच श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ तथा स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की टीमों के मध्य खेला गया। खेल से पूर्व मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके उन्हें शुभकामनाएं दीं। मैच का टॉस विधि महाविद्यालय की टीम ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी का अवसर प्राप्त किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। विधि महाविद्यालय की टीम ने 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में एसएसएमवी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच की खास बात यह रही कि एसएसएमवी की टीम के द्वारा आखिरी गेंद पर मैच जीता गया। खेल के दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो अजीत सिंह चारग तथा डॉ आलोक सिंह कमेंटेटर की भूमिका में रहे। मैन ऑफ द मैच का खिताब अनिल सिंह के नाम रहा। इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हेतु कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ जयशंकर ओझा, कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रांजल शाही, डॉ अंकित अवस्थी, डॉ संदीप अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सभी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।