दिल्ली में बसपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में बिहार के इकलौते बसपा विधायक सतीश कुमार सिंह की बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात चर्चा में रही। पार्टी द्वारा जारी तस्वीरों में सतीश कुमार सिंह घुटनों के बल बैठकर मायावती से आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और एक्स पर बसपा की ओर से साझा भी की गई है। पार्टी ने कैप्शन में लिखा कि रामगढ़ से नवनिर्वाचित बसपा विधायक सतीश कुमार सिंह ने दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बसपा ने रामगढ़ सीट 30 मतों के बेहद कम अंतर से जीतकर इतिहास रचा था। इस जीत के बाद विधायक की मायावती से मुलाकात और उनके भावुक अंदाज वाली तस्वीर अब राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गई है।