बरेली। अपराध की रोकथाम और रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को थाना जीआरपी पुलिस ने दो मुकदमा वांछित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में व उनि अभिषेक शर्मा की टीम प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 के शाहजहांपुर की ओर अंतिम छोर से अभियुक्त वसीम पुत्र नन्हे निवासी ग्राम हमीदापुर थाना बिलासपुर, रामपुर को समय 14:40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 8300 रुपये नगद, रेडमी, ओपो और पोको कंपनी के तीन मोबाइल फोन, तथा एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा, थाना जीआरपी बरेली जंक्शन, वउनि अभिषेक शर्मा, उनि बिजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विनीत कुमार,विपिन कुमार, थाना जीआरपी बरेली जंक्शन ।