सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता यात्रा पहुंचे मंत्री जेपीएस राठौर
बरेली। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को 124-शहर विधानसभा क्षेत्र में भव्य राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया गया। यूपी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रातः 11 बजे शिवाजी चौक (शील चौराहा) से यात्रा का शुभारंभ मा. सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। शहरभर में हुआ स्वागत एकता यात्रा शिवाजी चौक से प्रारंभ होकर स्वयंवर बारात घर, झूलेलाल द्वार, शहीद पंकज अरोरा चौक होते हुए सूद धर्मकांटा मार्ग से होकर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज पहुंची। रास्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, स्काउट-गाइड, एनसीसी -एनएसएस कैडेट, स्कूलों के छात्रों तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में जनसभा अंत में कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जे.पी.एस. राठौर का स्वागत वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया। सभापति जे.पी.एस. राठौर ने कहा “सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन दर्शन राष्ट्र की एकता और अखंडता का आधार है। उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और नेतृत्व ने 563 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थापित कर पटेल जी की स्मृतियों को विश्व पटल पर स्थायी पहचान दी है।” वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा
“किसी भी राष्ट्र की शक्ति उसकी एकता में निहित होती है। सरदार पटेल को भारत के भूगोलिक और राजनीतिक एकीकरण का श्रेय प्राप्त है। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।” वृहद संख्या में लोग शामिल यात्रा और जनसभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।
इनमें प्रमुख रूप से सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं आमजन शामिल रहे।




















































































