बरेली। विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कैंट क्षेत्र में चार अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण कराया, वहीं थाना इज्जतनगर क्षेत्र में दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया। कार्रवाई उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत की गई। ग्राम मोहनपुर रोड, नकटिया में प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इनमें सद्दाम द्वारा लगभग 10 बीघा में बिना स्वीकृति भूखण्डों का चिन्हांकन, सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण किया जा रहा था। ओम पाल द्वारा 10 बीघा क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के साइट ऑफिस, सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बुद्धवा द्वारा 3 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और विकास कार्य किया जा रहा था। नूर हसन द्वारा 4 बीघा क्षेत्र में सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल के साथ अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास चल रहा था। इन सभी अवैध कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त कर दिया गया। इज्जतनगर में दो अवैध निर्माण सील किए जिसमें साक्षी पत्नी नितिन कुमार, ग्राम मुढ़िया अहमद नगर, मयूर वन चेतना निकट पीलीभीत रोड यहाँ 105 वर्गमीटर में बाउंड्रीवाल के भीतर अवैध आवासीय निर्माण को प्राधिकरण ने सील किया। भूनेश गंगवार, मठ लक्ष्मीपुर 150 वर्गमीटर में किए जा रहे अवैध निर्माण को भी सील कर दिया गया अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई , कार्यवाही प्राधिकरण के सहायक अभियंता गजेन्द्र पाल शर्मा, अवर अभियंता सुरेंद्र द्विवेदी, अजीत साहनी एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में संपन्न हुई।