बदायूं में मासिक पंचायत में भाकियू नेता बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर भड़के,कहा किसानों का शोषण हो रहा
बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बदायूँ इकाई के जिलाध्यक्ष सतीश साहू की अगुवाई में मालवीय आवास गृह पर की पंचायत। वही किसानों एवं जनहित की तमाम विकराल समस्याएं को। लेकर जिलाधिकारी को संबोधित नायव तहसीलदार को पांच सुत्रीय ज्ञापन सोपा। उन्होंने किसानों की मुख्य समस्या स्मार्ट मीटर को लेकर गरीब वोरोजगार किसान मजदूर कम इन्कम वाले परिवार अधिक बिजली बिल आने से परेशान होकर मायूस है जिसकी कोई सुनवाई ना होने से आज मालवीय आवास गृह पर मासिक पंचायत में कहा की किसी सरकारी कार्यालयों में और न हीं किसी विधायक, एम. एल. सी. और न ही किसी अन्य राजनैतिक नेताओ के यहां नहीं लगाये गये लेकिन गरीब आम जनमानस व किसानों के यहाँ बिना अनुमति लिए डरा धमका कर लगाए जा रहे हैं। सभी के साथ एक समान नियमानुसार स्मार्ट मीटर लगाये जाने की प्रमुख माँग जिला महासचिव वीसूदास ने कहा उधर उझानी इंडेन गैस एजेन्सी पर अटैच बदायूँ की इंडेन गैस एजेन्सी पर होम में डिलेवरी में पहुंचाये जा रहे गैस सिलैंडर में 1 किलो से 3 किलोग्राम गैस कम दी जा रही है शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही होती। वही जनपद में बिजली की हाई-टेंशन लाइन गाँवों की आबादी के ऊपर से गुज़र रही हैं जो काफी नीची होती जा रही हैं जिससे जनपद भर में दुर्घटनाएं हो रही है उन्हें सही समय रहते ठीक कराया जाये जिससे कोई बड़ी घटना ना घटित हो किसानों का कहना है की प्रशासन किसी आ प्रिय घटना घटने का इंतजार कर रहा है। तहसील अध्यक्ष सहसवान विमलेश कुमार ने कहा जनपद में किसानों को यूरिया डी०ए० पी० के दो कट्टे ‘खरीदने पर प्राईवेट व सरकारी समिति एक पैकेट नैनो यूरिया या अन्य कोई उत्पाद जो किसान के उपयोग योग्य नहीं है को जबरिया खरीदने को मजबूर किया जाता हैं अन्यथा उसे यूरिया अथवा डी.ए.पी. नहीं दी जाती है प्राईवेट दुकानदारो द्वारा ओवर रेटिंग पर वेची जा रही है जिसे तत्काल रुकवाया जाये। इस समय पुरे जनपद भर में आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा को नाबालिग चला रहे है जिस कारण आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। इन्हे ट्रैफिक नियमों की कोई जानकारी नहीं हैं विना ड्राइविंग लाइसेंस ऑटो एवं ई-रिक्शा जनपद में कहीं भी न चलने दिया जाए। तत्काल अभियान के तहत इन पर रोक लगाई जाए जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो।इस अफसर पर सुशील कुमार यादव यादवेंद्र पाल सिंह, शैलेश कुमार, कृष्ण अवतार शाक्य, अजय सैनी, डॉ महेंद्र पाल, ताहिर अब्बासी, नदीम, प्रवेंद्र कुमार, रजनेश उपाध्याय, भूपेंद्र पाठक, नूरुद्दीन, रईस अहमद, राम सिंह, देवकिशोर, वीसूदास, आदि लोग मौजूद रहे




















































































