सहसवान। नगर पालिका परिषद सहसवान में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्राफ्टमैन को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अंसार हुसैन ड्राफ्टमैन सड़क निर्माण कार्य में फाइल पास करने के बदले कुल बीस हज़ार रुपये का कमीशन मांग रहा था। बताया जा रहा है कि वार्ड के सभासद ने एंटी करप्शन टीम बरेली शाखा को इसकी शिकायत की थी। सभासद का आरोप था कि सड़क निर्माण कार्य आगे बढ़ाने और तकनीकी स्वीकृति देने के लिए ड्राफ्टमैन लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता सभासद ने बताया मैने अपने वार्ड के लिए एक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत कराया था उक्त सड़क के स्वीकृति के लिए ड्राफ़्टमैन द्वारा कहा गया कि 35 प्रतिशत कमीशन जाता है जो निर्धारित है इसके अलावा आपको 3 प्रतिशत अतिरिक्त देना होगा हम और अधिशासी अधिकारी दोनों शामिल रहते है जिसका कमीशन लगभग 21 हज़ार बनता है आप बीस हज़ार दे देना जिसकी शिकायत मेरे द्वारा एंटी करप्शन टीम से की गई उनकी तैयारी के बाद मेरे द्वारा उक्त आरोपी को आठ हजार रुपये की रिश्वत दी गयी शेष धनराशि शाम को देने बात कहकर में बाहर चला आया शिकायत की सच्चाई परखने के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और तय स्थान पर जैसे ही ड्राफ्टमैन ने आठ हजार रुपये की रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिसर में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एंटी करप्शन टीम आरोपी ड्राफ्टमैन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।