बदायूँ । अपर जिलाधिकारी न्यायिक कल्पना जायसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के लिए कहा। वही इस अवसर पर जिला श्रम बंधु समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बुधवार को आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने निवेश मित्र पोर्टल ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर समय अंतर्गत 46 प्रकरण तथा समय उपरांत 4 प्रकरण लंबित हैं, जिनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान इन्वेस्टर समिट से लंबित पूर्व के पांच प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में भी समीक्षा करते हुए संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आयोजित जिला श्रम बंधु समिति की बैठक में सहायक श्रमायुक्त श्वेता गर्ग ने बताया कि जनपद बदायूं में वित्तीय वर्ष में 7473 श्रमिकों के पंजीयन कराए गए तथा प्रारंभ से अब तक कुल 223048 श्रमिकों के पंजीयन कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में श्रमिक पंजीयन एवं बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु नियमित रूप से कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी, उद्यमी और व्यापारी बंधु मौजूद रहे।