शाहजहांपुर। फिट इंडिया अभियान के तहत स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा आरंभ की गई मुमुक्षु क्रिकेट लीग का शुभारंभ मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कॉलेज के प्लेग्राउंड पर किया। शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उनका उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रथम मैच के आरंभ हेतु दोनों टीमों के मध्य टॉस करवाया। लीग का पहला मैच स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम तथा स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के शिक्षणेत्तर संवर्ग की टीम के मध्य हुआ। टॉस एस एस कॉलेज की शिक्षणेत्तर टीम ने जीता एवं इस आधार पर इस टीम ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने खेल की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचय देते हुए खेल में एक अदभुत रोमांच उत्पन्न किया। अंततः एस एस कॉलेज (शिक्षणेत्तर) टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। अभिषेक दीक्षित ने 102 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम को 6.5 ओवर में 10 विकेट खोकर एवं महज 29 रन स्कोर करके हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान डॉ अंकित अवस्थी खेल टिप्पणीकार (कमेंटेटर) की भूमिका में उपस्थित रहे। इस दौरान कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, प्रो प्रभात शुक्ला, प्रो मीना शर्मा, प्रो देवेंद्र सिंह, प्रो आलोक मिश्रा, डॉ आलोक सिंह, डॉ शालीन सिंह, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ अमीर सिंह यादव, डॉ शिशिर शुक्ला, सुयश सिन्हा सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा भारी संख्या में सभी संस्थाओं के विद्यार्थी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे। कॉलेज के क्रीड़ा सचिव प्रो अजीत सिंह चारग के निर्देशन में हुए इस खेल कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ प्रांजल शाही ने सभी का आभार व्यक्त किया।