सास और ननदों ने बहू को पीटा, पुलिस से कार्रवाई की मांग
बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मोहल्ला वीर भट्टी में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला को गंभीर मारपीट का शिकार होना पड़ा। पीड़िता प्रियंका ने थाना सुभाषनगर में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी सास और दो ननदों ने लात-घूंसों और डंडों से उसकी पिटाई की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
प्रियंका ने बताया कि उसकी सास वीना और ननद मनीषा व नेहा पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुकी हैं। आज सुबह घर के काम को लेकर सास से कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।
घटना के बाद प्रियंका ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
