एसपी सिटी ने किया थाना कैंट का वार्षिक निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-11-19 at 4.20.29 PM

बरेली। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने मंगलवार को थाना कैंट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना भवन व उससे सम्बद्ध सभी इकाइयों अभिलेख कक्ष, मालखाना, बैरक, शस्त्रागार, कंप्यूटर रूम, भोजनालय तथा परिसर की व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया।

पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था और अभिलेखों के रख-रखाव को सराहनीय बताया। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर त्वरित सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से होने चाहिए।निरीक्षण के दौरान पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, लंबित विवेचनाओं की प्रगति, वारंट, समन की तामीली, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति तथा सीसीटीएनएस में डेटा प्रविष्टि की गति और शुद्धता की विस्तार से समीक्षा की गई। एसपी नगर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी कैंट व समस्त पुलिस स्टाफ को आदेशित किया गया कि अपराध नियंत्रण हेतु सतत सक्रियता बनाए रखें, क्षेत्र में नियमित एवं प्रभावी पेट्रोलिंग करें और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि आमजन की समस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी एवं त्वरित निस्तारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों के व्यवहार में शालीनता और जनहितैषी दृष्टिकोण अनिवार्य है।