बरेली । जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने इस वित्तीय वर्ष में कड़ा रुख अपनाया है। एक अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 247 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 1 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक का भारी जुर्माना वसूला गया। लगातार बढ़ती शिकायतों, पर्यावरण को हो रहे नुकसान और राजस्व हानि को देखते हुए प्रशासन ने इस बार अवैध खनन और इसके परिवहन पर विशेष निगरानी रखी। जिला प्रशासन की टीमों ने सात महीनों तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान भोजीपुरा थाना क्षेत्र से 40, इज्जतनगर से 45 और देवरनिया से 25 अवैध वाहन पकड़े गए। इसके अलावा 100 से अधिक ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए। अप्रैल से अक्टूबर तक चले अभियान में कुल 247 वाहनों पर कार्रवाई कर 1 करोड़ 15 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि अवैध खनन सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ पर्यावरण और सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बार-बार पकड़े जाने वाले वाहनों के स्थायी निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।