79 वाँ सालाना उर्से बशीरी का आज से हुआ आग़ाज

WhatsApp Image 2025-11-18 at 4.28.51 PM

बरेली । बरोज़ पीर मुताबिक़ 25 जमादिल अव्वल से क़ुतुबे दौरॉ हज़रत शाह मौलाना बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 79 वाँ उर्स का आग़ाज़ सुबह क़ुरआन ख्वानी से हो गया। सुबह 8 बजे ख़ानकाह शरीफ पर फ़ातिहा हुई और इसके बाद ज़ायरीन के लिए लंगर शुरू कर दिया गया। सभी ज़ायरीन हज़रत बशीर मियाँ हुज़ूर के मज़ारे पाक मोहल्ला गुलाबनगर शरीफ में हाज़िरी कर रहे हैं और चादर पोशी व गुलपोशी का सिलसिला बना हुआ है।उर्स में शिरकत करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से ज़ायरीन की आमद शुरू हो गई है, सभी जायरीन के ठहरने के लिए खानकाह शरीफ पर ही इंतिज़ाम किया गया है। रात को ईशा की नमाज़ बाद ख़ानकाह शरीफ के मेहमान में नात ओ मनक़बत ख्वानी की एक रूहानी महफ़िल सजायी गई, महफ़िल का आग़ाज़ तिलावते कलामे पाक से किया गया, हसीब रौनक़ सकलैनी, आमिल ककरालवी, मज़हर सकलैनी, सैयद अरबाज़ सकलैनी ने शानदार कलाम पेश किए और मौलाना अनवार सकलैनी मुरादाबादी ने हज़रत बशीर मियाँ हुज़ूर की रूहानी ज़िंदगी पर रौशनी डाली और आपकी शान ओ अज़मत बयान की। महफ़िल का शानदार संचालन मुख़्तार सकलैनी तिलहरी ने किया। ख़ानक़ाह शरीफ़ के साज्जादनशीन हज़रत शाह ग़ाज़ी मियाँ हुज़ूर ने प्रोग्राम की सरपरस्ती की और सभी अक़ीदतमंदों व ज़ायरीन को अपनी दुआओं से नवाज़ा।
उर्स की व्यवस्था व देखरेख में ज़ियाउद्दीन सकलैनी, मोहम्मद अली सकलैनी, अरशद सकलैनी, मज़हर सकलैनी, निज़ाम सकलैनी, हाजी लतीफ़ सकलैनी, इंतिज़ार सकलैनी, मुर्तुज़ा सकलैनी, फ़ैज़याब सकलैनी, मिर्जा उमर सकलैनी, रफ़ी सकलैनी, उस्मान सकलैनी आदि अपनी ज़िम्मेदारी अदा कर रहे हैं। दिनांक 18 नवंबर 2025 उर्स के दूसरे दिन सुबह में क़ुरआन ख़्वानी होगी और रात को ख़ानकाह शरीफ़ पर तक़रीरी प्रोग्राम होगा। दिनांक 19 नवम्बर को सुबह में कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी।