उझानी घर में घुसकर महिला से मारपीट,दो भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज।
बदांयू । नगर उझानी के मोहल्ला गद्दी टौला निवासिनी जरीना बेगम पत्नी शमशुल ने पड़ोसी जाहिद उर्फ कल्लू कटरी व उसके भाई राशिद के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जरीना का कहना है कि कुछ दिन पहले आरोपियों से कहासुनी हो गई बीते दिवस दोनों भाई गाली-गलौज करते हुए हाथों में लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गये। जिससे मेरे चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच सबइंस्पेक्टर जुगमेन्द्र बालियान को सोंपी है।
