नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स के खिलाफ महिलाओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया प्रदर्शन

कछला :- नगर पंचायत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ नर्स के भष्टाचार से परेशान होकर सैकड़ो महिलाओ ने एकजुट स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स सुषमा सिंह खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया सुषमा सिंह हाय हाय के खिलाफ बर्खास्त करो व नारे लगाए क्षेत्र से आई महिलाओ ने आरोप लगाया डिलीवरी के नाम पर महिलाओ ने अन्य बीमारियो को देखने के मामले मे एक हजार से पांच हजार रूपए की मांग करती है यदि कोई क्षितित महिलाओ विरोध करती तो स्टाफ नर्स ऊंची पहुंच करती हुई डाट डपट कर भगा देती नर्स स्टाफ क्षेत्र की महिलाओ ने एकत्रित होकर रोष व्याप्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया मौके पर पहुंचे जिलाअस्पताल डा प्रदीप कुमार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डा महेश प्रताप सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाम मांग पत्र सौपा ओर चेतावनी दी गई आरोपी स्टाफ नर्स सुषमा सिंह के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नही की गई एक दिसम्बर 2025 को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा सीमा चौहान गिरजा देवी प्रयाग श्री ज्ञानसिह रामबेटी चंचल शकुन्तला किशनवती ललिता राजवती रेखा मीना सहित सैकड़ो महिलाये मौजूद रही