दिल्ली बम ब्लास्ट पर मौलाना शहाबुद्दीन बोले “पढ़े-लिखे नौजवानों का बहकना चिंताजनक”

WhatsApp Image 2025-11-17 at 2.42.39 PM

बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने घटना को बेहद अफसोसनाक बताते हुए कहा कि इसकी जितनी भी मजम्मत की जाए कम है। मौलाना रज़वी ने कहा कि जांच में जिन डॉक्टर्स और पढ़े-लिखे मुस्लिम नौजवानों के नाम सामने आ रहे हैं, यह पूरे देश के मुसलमानों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि “एक अनपढ़ आदमी किसी के बहकावे में आ जाए, यह समझा जा सकता है, लेकिन जब शिक्षित लोग आतंकवादियों के झांसे में आने लगें तो यह गंभीर चिंता का कारण है।” उन्होंने भरोसा जताया कि सरकारी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और जांच के बाद सच सामने आएगा। मौलाना रज़वी ने देश के तमाम धर्म गुरुओं से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म गुरुओं को साथ आकर कट्टरपंथी विचारधाराओं के खिलाफ मीटिंगें और जन-जागरण करना चाहिए, ताकि भारत से आतंकवाद का खात्मा हो।”
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसे सकारात्मक अभियानों को समर्थन देना चाहिए तथा छोटे-छोटे समूह बनाकर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।