बरेली कॉलेज में पिलर की सरिया से लटका मिला युवक का शव
बरेली। बरेली कॉलेज के प्राचार्य के कार्यालय के पीछे नई बिल्डिंग के बराबर में बिहारी नाम के युवक ने पिलर की सरिया से फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली । बिहारी मोहल्ला खाता फालतूगंज थाना बारादरी क्षेत्र का रहने वाला है सूचना पर पहुंची थाना बारादरी पुलिस ने शव को उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच शुरू कर दी।
मृतक के भाई रामकिशोर ने बताया 30 वर्षीय बिहारी मोहल्ला खाता फालतूगंज का रहने वाला है दूध की डेरी पर काम करता था सोमवार सुबह 5:00 बजे घर से निकला था बरेली कॉलेज के पास बने मकान के लोग कूड़ा डालने आए कूड़ा डालते देखा एक युवक फांसी पर लटका हुआ है उसने कालेज के कर्मचारियों को बताया उन्होंने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची बारादरी पुलिस । शव की शिनाख्त बिहारी के रूप में हुई पुलिस ने परिवार बालों को सूचना दी । लगभग 11:00 बजे परिवार वालों को सूचना मिली की बिहारी का शव बरेली कॉलेज में प्राचार्य के कार्यालय के पीछे नई बिल्डिंग के पास पिलर की सरिया से बेल्ट के द्वारा लटका हुआ था। मृतक के भाई रामकिशोर ने बताया कि हम सात भाई तीन बहन थे चार भाई की मौत हो चुकी है तीन रह गए थे उसमें से आज बिहारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अब दो भाई रह गए हैं । मौत का कारण पता नहीं चला है पुलिस जांच कर रही है।
