बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अंतरजनपदीय शातिर जेबकतरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू, 8 हजार रुपये नगद तथा अपराध में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय ने बताया कि 13 नवंबर को मोहम्मद शादाब निवासी जलपुरा बहेड़ी ने सूचना दी थी कि सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब काटकर रुपये निकाल लिए। इस संबंध में थाना बारादरी पर मुकदमा संख्या 1362/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया था। हाल के दिनों में सैटेलाइट, पुराना बस स्टैंड और जंक्शन क्षेत्र में भी इसी तरह की कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन पर कार्रवाई को दो टीमें गठित की गई थीं। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी जोगीनवादा उ.नि. मुनेन्द्र पाल सिंह व चीता मोबाइल टीम ने डोहरा रोड पर घेराबंदी कर अजीत कुमार (36) निवासी महरूपुर रावी, थाना कमालगंज फर्रुखाबाद और आकाश उर्फ मानी (30) निवासी महरूपुर रावी, कमालगंज को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, मैरिज लॉन तथा टेंपो में सवारी बनकर जेब व बैग काटते हैं। पकड़े जाने की स्थिति में बचने के लिए अवैध असलहे भी रखते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि जेब काटना उनका पुश्तैनी धंधा है और उनका गैंग विभिन्न जनपदों में हुलिया बदलकर घटनाएँ करता है। बरामद आठ हजार रुपये भी उन्होंने परसिया सैटेलाइट क्षेत्र से एक व्यक्ति की जेब काटकर निकाले थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय , उ.नि. मुनेन्द्र पाल सिंह, चौकी प्रभारी जोगीनवादा , उ.नि. सत्येन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार मौजूद थे।