उझानी । स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन ने कन्या विद्यालय में एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विद्यालय की जरूरतमंद छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सर्दी के मौसम में आवश्यक सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा जारी रखने में सहायता करना था। यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग को सहयोग प्रदान करने की फाउंडेशन की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस अवसर पर स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन के प्रमुख मौ. मिन्हाज आलम खान और कोषाध्यक्ष फरहत परवीन ,आतिफ खान, स्वालेह खान, फतेह, डॉ. नईम, कबीर अंसारी, अब्दुल कारी और साजिद रायल विद्यालय की प्रधानाचार्य वीरु सिंह, वसीम ख़ानम और रंजू कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताया !