मदर एथीना स्कूल के ‘बाल दिवस’मेला में कक्षा-4 के अक्षत सिंह रेफ्रिजरेटर के भाग्यशाली विजेता बने
बदायूं। मदर एथीना स्कूल द्वारा ‘बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में शिक्षा के प्रयोगात्मक स्वरूप को जीवन में उतारने एवं कुछ करके सीखने का अवसर प्रदान करने हेतु एक बेहद ही भव्य ‘बाल मेले’ का आयोजन किया गया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने कुल 52 दुकानें लगाई जिनको विधिवित व्यावसायिक तरीके से विद्यार्थियों के मध्य वितरित किया गया था।

दुकानों में खाद्य-पदार्थों एवं विभिन्न प्रकार के खेलों आदि का व्यवसाय किया गया था। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए स्टॉल में पी0सी0एम0 चायवाला, चापवाला, भेलपुरी, मिकी माउस, बैलून शूटिंग, टेल द डंकी, क्वीन इज लॉस्ट, हूपला, मिठाई एवं पान आदि रहे। इसके वाला इसके अलावा भारतीय संस्कृति की प्राचीन एवं अक्षुण्य पहचान उसकी ग्रामीण सभ्यता को भी जीवंत रूप से उभारा गया था। दर्शकों के लिए सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र वर्तमान में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली नई पीढ़ी हेतु ‘सेल्फी कार्नर’ रहा जोकि वास्तव में ही बेहद आकर्षक था और लोगों को अनंत आकाश की ऊँचाइयों को छूने के लिए पंख प्रदान कर रहा था।

बाल मेले के प्रारंभ में विद्यालय की माननीया निदेशिका चयनिका सारस्वत, निदेशक सुकल्प सारस्वत एवं प्रधानाचार्या पवित्रा यादव ने मेले में प्रत्येक विद्यार्थी की दुकान पर जाकर उसका उद्घाटन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही भविष्य में स्वरोजगार की पहल को आगे बढ़ाते हुए जीवन में उच्चतम सफलता प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के बाल मेले के रचनात्मक गेट से लेकर पूरे बाल मेले की सजावट का अनुपम एवं अनोखा सराहनीय कार्य शिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया जोकि दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला था साथ ही विद्यार्थियों में आत्म-कौशल के गुण को विकसित करने वाला भी था। मदर एथीना स्कूल बाल मेले मंे शहर से आए हुए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकों, परिचितों एवं विशेतया मदर एथीना स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा इसकी शोभा को और अधिक बढ़ा दिया।

मेले के अंत में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया था जिसमें कि प्रथम विजेता कक्षा-4 (स) के अक्षत सिंह को वर्लफूल का 210 लीटर का रेफ्रिजरेटर, द्वितीय विजेता कक्षा-6 (अ) के अध्ययन सारस्वत को लापोला कंपनी का डिनर सेट एवं तृतीय विजेता कक्षा-7 (स) के आर्यन यादव को मल्टीपरपज स्टीमर उपहार स्वरूप प्रदान की गई। उपहार पाकर अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मेले में दुकान लगाने वाले विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ कार्य को और अधिक लगन और मेहनत के साथ करने के लिए उत्साहवर्धन हेतु फूड स्टॉल एवं गेम स्टॉल में क्रमशः सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को ₹4,000 एवं ₹3,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व और हर्ष हो रहा है कि ‘बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित हमारा भव्य ‘बाल मेला’ अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ। यह मेला मात्र मनोरंजन का एक अवसर नहीं था, बल्कि यह हमारे विदयार्थियों की रचनात्मकता, टीम वर्क और उद्यमिता के गुणों को उजागर करने वाला एक महŸवपूर्ण शैक्षिक मंच था। 52 स्टॉलों का सफलतापूर्वक संचालन करके हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे किताबी ज्ञान को वास्तविक जीवन के कौशल में बदलने की क्षमता रखते हैं। इस बाल मेले में विद्यार्थियों एवं उनका निर्देशन करने वाले शिक्षकों का उत्साह और आत्म-कौशल का प्रदर्शन ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी इसी लगन और मेहनत के साथ जीवन में उच्चतम सफलता प्राप्त करेंगे।




















































































