बरेली । अमर ज्योति कंपनी में साढ़े तीन साल में दुगना रुपए करने वाले अनूप मौर्य को पब्लिक ने पड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया और क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने कोतवाली पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और रूपए वापस दिलाने की मांग की। पीड़ितों ने बताया अनूप मौर्य , सूर्यकांत मौर्य ,अमन ने बरेली और बदायूं में अमर ज्योति कंपनी खोली थी जिसमें अनूप मौर्य ,सूर्यकांत और अमन कंपनी चलाते थे लोगों को साढ़े तीन साल में रुपए दुगना करने का लालच देकर उनसे किस्त के द्वारा रुपए इकट्ठे करते थे करोड़ों रुपए लेकर सभी लोग भाग गए । पीड़ितों ने बताया कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग बिग्रटान का रहने वाले अनूप मौर्य ने शिकलापुर और बाग बिग्रटान के लोगों को साढ़े तीन साल में रुपए दुगना करने का झांसा देकर किस्तों के द्वारा रुपए जमा हराए थे जिसमें बांके लाल के 5 लाख 71 हजार , राजन के 3 लाख, जितेंद्र के 1 लाख ,सुखदेवी के 40 हजार, हिमांशु के 1 लाख , ज्योति के 1 लाख 20 हजार रुपए, किशन मौर्य की 20 हजार, नरेश मौर्य के 20 लाख ,धर्मेंद्र के डेढ़ लाख, प्रवीन के 1 लाख 72 हजार, गोवर्धन मौर्य के 7लाख, हीराकली मौर्य के 4 लाख , गीता के 1 लाख, नरेश कुमार मौर्य के 7 लाख , चंदा देवी के 3 लाख 15 हजार, रितिक शर्मा के डेढ़ लाख, सौरभ मौर्य के 4 लाख 72 हजार, अजय के 90 हजार , टेशू यादव के 6 लाख 50 हजार इस तरह दर्जनों लोगों के रूपये जमा हैं कंपनी भाग जाने से किसी को रुपए नहीं मिले, काफी समय से फरार चल रहे अनूप मौर्य को पब्लिक ने पकड़ कर कोतवाली ले गए और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया पीड़ितों ने रूपये दिलाने की मांग करते हुए तहरीर दी और हंगामा किया।