उझानी। स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन (Spread Smiles Foundation), जो शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, दिनांक 15 नवंबर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। अशर्फी देवी कन्या विद्यालय, उझानी (बदायूं) में आयोजित इस कार्यक्रम में, फाउंडेशन द्वारा ज़रूरतमंद छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी (स्वेटर) वितरित किए जाएंगे।स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन के पदाधिकारी मोहम्मद मिनाज आलम खां ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की छात्राएं भी बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा जारी रख सकें और उन्हें ठंड के मौसम में आवश्यक सुरक्षा मिल सके। स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया, “हमारा मानना है कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिलना चाहिए। यह जर्सी वितरण कार्यक्रम उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है, ताकि छात्राएं बिना किसी चिंता के स्कूल आ सकें।” विद्यालय प्रशासन और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।