बरेली। भाजपा की जीत पर शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। समाज सेवा मंच के अध्यक्ष व समाजसेवी नदीम शम्सी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने जश्न मनाते हुए मिठाइयाँ बांटी और भाजपा की जीत को विकास की विजय बताया। नदीम शम्सी ने कहा कि देश में चारों ओर विकास की लहर है और जनता लगातार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जागरूक जनता बार-बार कमल को ही चुन रही है। भारतीय सद्भावना मंच की महिला नेता शाहीन खानम ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ देश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता है, लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिल रही है। जश्न में शामिल लोगों में कमर अली, इसरार, आबिद अली, नासिर, जाहिद, असलम, असगर, शामबी, सलमा परवीन, सुल्तान, शमीम बानो, गुड़िया, नजमा बेगम, कमरजहां, सायरा और नजमा सहित कई मौजूद रहे।