सहसवान। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों को चोरी की बाइकों समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि सोमवार देर शाम करीब नौ बजे बिसौली रोड पर डाक बंगला के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रहे तीन बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। युवकों ने बताया कि उनके पास मौजूद बुलेट, हीरो स्पलेंडर और पैशन प्रो बाइकें चोरी की हैं। जो अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई हैं। पूछताछ में पकडे गए युवकों ने अपने नाम बबलू जाटव निवासी गांव सैंजना मुस्लिम थाना गुन्नौर जिला संभल, अवनीश कुमार निवासी महूनगर थाना शाहबाद जिला रामपुर और महबूब निवासी गांव कुर्बानपुर थाना सहसवान बताए। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अशोक कुमार, रणबीर सिंह, कां0 जयदेव मलिक, ललित कुमार, राहुल सिंह, कुलदीप नागर शामिल रहे।